
सिद्धार्थनगर। मौसम में हो रहे बदलाव से हर कोई परेशान है। धूप खिलने के साथ ही अचानक बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं किसानों को फसल की चिंता सता रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेज धूप होने की संभावना है।
रविवार को सुबह तेज धूप खिल गई। इससे लोगों को गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया, लेकिन करीब 10 बजे से काले बादल छाने लगे। थोड़ी ही देर में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। इससे लोगों को एक बार फिर गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा। करीब दो बजे अचानक बादल छाने के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिसके बाद करीब पांच से 10 मिनट तक तेज बारिश भी हुई। बारिश होने के बाद धूप खिल गई, लेकिन गर्मी का एहसास नहीं हुआ। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में तेज धूप खिलने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन बादलों की आवाजाही भी हो सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया।