A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

तोपचाची झील यानि धरती का स्वर्ग,प्रकृति की अद्वितीय सुंदरता के लिये विख्यात हैं – विजय झा तोपचाची झील एक खूबसूरत और दिलचस्प पर्यटन स्थल हैं – गौतम मंडल

तोपचाची झील यानि धरती का स्वर्ग,प्रकृति की अद्वितीय सुंदरता के लिये विख्यात हैं – विजय झा तोपचाची झील एक खूबसूरत और दिलचस्प पर्यटन स्थल हैं – गौतम मंडल वियाडा के पूर्व अध्यक्ष सह प्रसिद्ध समाजसेवी विजय झा और मंडल समाज के केंद्रीय महासचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल आदि तोपचाची झील पहुँच कर कहा की तोपचाची झील की शांति और आकर्षण इसे एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाते हैं, सन 1915 में पारसनाथ पहाड़ियों की ढलानो की खुदाई करके इस कृत्रिम झील का निर्माण किया गया था, सालोभर धनबाद और उसके आसपास के इलाके में पानी की आपूर्ति की जाती हैं, श्रीमान विजय झा ने कहा की तोपचाची झील अपनी शांति,हरियालि और प्राकृतिक सौंदर्य के लिये जानी जाती हैं,यहाँ सालो भर सैलानियों का आना जाना लगा रहता हैं ।

Back to top button
error: Content is protected !!