
🚨गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश पवार बोले — “थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा समाजसेवी अधिकारी हैं, वायरल वीडियो भ्रामक और भड़काऊ” 🚔
देवबंद, सहारनपुर। हाल ही में थाना देवबंद प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश पवार ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है। हरीश पवार ने कहा कि यह वीडियो पूरी तरह से भ्रामक और तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, जिसमें कोई आपत्तिजनक या विवादित बयान नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कुछ असामाजिक तत्वों की साजिश है जो एक ईमानदार और निष्पक्ष पुलिस अधिकारी की छवि धूमिल करना चाहते हैं।
हरीश पवार ने आगे कहा कि थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा एक समाजसेवी, निष्पक्ष और कर्मठ अधिकारी हैं, जिन्होंने हमेशा कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। वह हर वर्ग के लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। पवार ने कहा कि शर्मा जी का अब तक का कार्यकाल पारदर्शी और निडर रहा है, और वह कभी भी किसी पक्षपातपूर्ण गतिविधि में शामिल नहीं रहे।
पवार ने जनता से अपील की कि ऐसे भ्रामक वीडियो या अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि “सोशल मीडिया पर वायरल की गई क्लिप का मकसद केवल समाज में भ्रम और तनाव फैलाना है। सत्य की जांच किए बिना किसी भी अधिकारी पर आरोप लगाना उचित नहीं।”
आपको बताते चलें कि यही वही नरेंद्र शर्मा जी हैं जिन्होंने अपनी सरसावा थाना में पोस्टिंग के दौरान हिंदू योद्धा परिवार संगठन के संचालक विष कंबोज को गौवंश के नाम पर लोगों को भड़काने, शांति व्यवस्था बिगाड़ने और कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम किया था। उस समय भी शर्मा जी ने कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए यह स्पष्ट संदेश दिया था कि कानून से ऊपर कोई नहीं है — चाहे वह किसी भी संगठन या विचारधारा से क्यों न जुड़ा हो।
गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ऐसे ईमानदार अधिकारियों को विवादों में घसीटना समाज के लिए हानिकारक है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस भ्रामक वीडियो को फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति गलत मंशा से अफवाह फैलाने का साहस न करे।
📍रिपोर्ट — एलिक सिंह, ब्यूरो चीफ, दैनिक आशंका बुलेटिन, सहारनपुर
📞 संपर्क: 8217554083














