दरभंगाबिहार

दरभंगा में कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने के निर्देश

दरभंगा में आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा, किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने के निर्देश।

दरभंगा, 10 जनवरी 2026।
दरभंगा प्रमण्डल के आयुक्त श्री हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में प्रमण्डलीय सभागार में कृषि एवं उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमण्डल स्तर पर संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और भविष्य की कार्ययोजना पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।

समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय ने फार्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बीज वितरण, उर्वरकों की उपलब्धता एवं किसानों की वास्तविक आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ समयबद्ध, पारदर्शी और बिना किसी बाधा के सुनिश्चित किया जाए।

आयुक्त ने दरभंगा प्रमण्डल के तीनों जिलों—दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी—के जिला कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लाइसेंस से संबंधित मामलों को जिला स्तर पर लंबित न रखा जाए और नियमानुसार सभी लाइसेंसों का समय पर निष्पादन हो। साथ ही पॉलीहाउस योजना के अंतर्गत किसानों को वास्तविक और प्रत्यक्ष लाभ मिले, इसकी जिम्मेदारी भी जिला कृषि पदाधिकारियों को सौंपी गई।

बैठक में जिला उद्यान पदाधिकारी, दरभंगा ने जानकारी दी कि बागवानी योजनाओं के तहत केला एवं अमरूद के पौधों का रोपण किया गया है। इस पर आयुक्त ने आम के पौधारोपण को भी बढ़ावा देने का निर्देश दिया, जिससे क्षेत्र में फलोत्पादन को और सुदृढ़ किया जा सके।

मखाना क्षेत्र विकास पर विशेष बल देते हुए आयुक्त महोदय ने कहा कि मखाना की बाजार में व्यापक मांग है और यह किसानों की आय बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बन सकता है। उन्होंने मखाना उत्पादन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

अंत में आयुक्त ने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने और सरकार की योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे किसानों तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में आयुक्त के सचिव-सह-उप निदेशक (खाद्य) श्री सुशील कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सह क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी श्री आकाश ऐश्वर्य, उप निदेशक कृषि दरभंगा प्रमण्डल, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री नीरज कुमार झा सहित कृषि एवं उद्यान विभाग के अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!