
कुशीनगर । विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया माफी निवासी दीपू सैनी (उम्र 19 वर्ष) पुत्र सरल सैनी ने अपने घर की गरीबी हालत देखकर पुना के चीनचौड़ा में काम करने गया था। हत्याऱोपी मुकेश ने मजदूरी करने तीन माह पहले बुलाया था। दीपू ने 3 माह पहले अपने चार साथियों के साथ पुना के तिनचौड़ा मे काम करने गया था ।बीते शुक्रवार की रात दीपू अपने चार साथियों के साथ पुना के चिनचौड़ा मे ड्यूटी कर कंपनी के अंदर ही सो रहे थे । तभी उसके साथी मुकेश ने लोहे की छड़ लेकर दीपू सैनी पर वार करने लगा। लोहे के राड से दीपू के सर पर 11 बार वार किया ,जिससे दीपु की मौके पर मौत हो गई । बगल में सो रहे चार साथियों गोविंद , विवेक ,अवधेश, अरविंद, ने दौड़ा कर मुकेश को पकड़ा तथा पुलिस के हवाले कर दिया । वहीं लगे सीसी टीबी कैमरे से मारने का वीडियो से पुष्टि की गई है । जिसकी सूचना घर वालों को सुपरवाइजर के द्वारा दी गई कि दिपू की हत्या हो गई है ।जिससे स्वजनों में चिख पुकार शुरू हो गया । घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । मृतक के पिता सरल के द्वारा स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दी गई है । तहरीर मिलते ही विशुनपुरा थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने मृतक के घर पहुंच कर घर वालों से पूछ ताछ किया तथा अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही । फिलहाल खबर लिखते समय तक मृतक का शव गांव नहीं पहुंचा है।









