
पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ निमाचक पेट्रोल पंप के पास दो अपाची बाइक आपस में टकरी घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक डाल्टनगंज से पांकी की ओर जा रही थी वहीं दूसरी बाइक पांकी से डाल्टनगंज की ओर जा रही थी, दोनों बाइक चालक तेज गति से गाड़ी चला रहे थे अचानक दोनों बाइक चालकों का गाड़ी से संतुलन बिगड़ा और आपस में जोरदार टकरे।






