
धमतरी/ आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत धमतरी जिले के बेन्द्रनावगांव में जिला कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्राम विकास योजना (Village Action Plan) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की।
बैठक में कृषि, सिंचाई और आजीविका संवर्धन से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर ग्राम की जरूरतों के अनुरूप ठोस विकास योजना बनाना है, ताकि ग्रामीणों के जीवन स्तर में स्थायी सुधार लाया जा सके।
कलेक्टर के प्रमुख निर्देश :
कृषि उत्पादन को वैज्ञानिक पद्धतियों से बढ़ावा दिया जाए।
सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया जाए।
स्थानीय आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भरता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ग्राम विकास में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।