
धमतरी-नगरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा..बस पलटने से 3 गंभीर रूप से घायल, और एक 3 साल के बच्ची की मौत….
धमतरी। नगरी- दिनांक 25 सितंबर 2025/ जिले में सड़क हादसों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार दोपहर धमतरी-नगरी मार्ग पर केरेगांव थाना क्षेत्र के खड़ादाह मोड़ के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीआरडी कंपनी की यात्री बस (क्रमांक CG 04 E 2872) धमतरी से नगरी की ओर जा रही थी। इस दौरान अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत राहत-बचाव शुरू किया और यात्रियों को बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते ही केरेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती आशंका है कि ओवरस्पीड और लापरवाही इस भीषण दुर्घटना का कारण हो सकती है।
👉 मुख्य बिंदु स्थान – खड़ादाह मोड़, धमतरी-नगरी मार्ग बस डीआरडी कंपनी की यात्री बस (CG 04 E 2872) मृतक 3 साल की बच्ची घायल 2 महिलाएं, 1 पुरुष,यात्री संख्या – लगभग 20