
जिला रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 23 सितम्बर 2025,/बिलाईगढ़//जिले में पानी में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चाहे तालाब में नहाना हो या नदी-डेम में तैरना, हर साल कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। ताजा मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के अमलडीहा महानदी चौताल घाट का है, जहां मंगलवार सुबह करीब 8 बजे एक व्यक्ति की लाश तैरती हुई मिली।ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि मृतक की पहचान ग्राम सिंधुल निवासी भरत लाल केवट (47 वर्ष) पिता राजाराम केवट के रूप में हुई है। भरत लाल मछली पकड़ने का कार्य करता था। रोज की तरह मंगलवार को भी वह मछली पकड़ने गया था।जांच में सामने आया कि चौताल घाट में मछली पकड़ने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी के करीब 40 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ा। तैरना न आने की वजह से वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आगे की जांच जारी है।