A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

नवरात्र और धम्म चक्र प्रवर्तन के के दौरान चलेंगी 110 बसें

दीक्षाभूमि से ड्रैगन पैलेस एवं सीताबर्डी से कोराड़ी के होगा संचालन


+++++++ रविवार 21 सितंबर 2025 +++++++++
नागपुर-: प्राप्त हुई जानकारी अनुसार नवरात्रि और धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस कार्यक्रम को ध्यान मे रखते हुए नागपुर महानगरपलिका की ओर से विशेष बसों के संचालन करने फैसला किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार नागपुर के दीक्षाभूमि से ड्रैगन पैलेस सहित विभिन्न मार्गों पर 90 बसों बसों का और सीताबर्डी से कोराड़ी महालक्ष्मी मंदिर के लिए 20 बसों का संचालन नवरात्र के दौरान चलाने का निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस समारोह के दौरान लाखों की संख्या में बौद्ध अनुयायी दीक्षाभूमि नागपुर पहुंचते हैं। जिसे ध्यान मे रखते हुए विशेष बसों को चलाने का निर्णय लिया गया। जानकारी अनुसार दीक्षाभूमि से ड्रैगन पैलेस से दीक्षाभूमि के लिए तीन बसों का संचालन किया जायेगा। तीस सितंबर से बौद्ध अनुयायियों का आगमन का शिलशिला प्रारंभ हो जाता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 अक्टूबर को 29,02 अक्टूबर को 90 बस और 03 अक्टूबर को करीब 40 बसों का संचालन किया जायेगा। इनमे मुख्य रूप से दीक्षभूमि से ड्रैगन पैलेस के बीच 64 बसों का संचालन होगा। जबकि अंबाझारी, नारा , नारी, नागसेनवन , रामेश्वरी, यशोधरा, विठोवानगर, रानी दुर्गावती एवं बीम चौक के बीच बसे चलाई जायेंगी। नवरात्र के दौरान कोराड़ी महालक्ष्मी मंदिर से सीताबर्डी के बीच रोजाना दस से पंद्रह बसें संचालित की जायेंगी। पिपलाफाटा से कोराड़ी, आयचित मंदिर से कोराड़ी, कामठी से कोराड़ी, मार्ग पर एक एक विशेष बस चलेंगी।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!