A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरनागपुरमहाराष्ट्र

नववर्ष 2025 के बदलाव

वर्ष 2024 अब विदा होने जा रहा है। कल से नया वर्ष 2025 शुरं हो जायेगा। कल से कैलेंडर भी बदल जायेगा। नये साल मे कुछ अमह चीजों मे बदलाव हो रहा है। इनमे कुछ मे सहूलियत तो कुछ बंदिशे भी हैं। यूपीआई पेमेंट की लिमिट नये साल मे दुगुनी होगी। फीचर फोन से यूपीआई इस्तेमाल करने पर 1जनवरी 2025 से 10,000हजार रूपय तक आनलाईन भुगतान कर सकेंगे। अभी यह लिमिट 5000रूपय है। पेंशन लेने वाले1 जनवरी से देश के किसी भी बैंक से अपना पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नही होगी। किसानों को 1 जनवरी से बिना गारंटी 2लाख रूपय तक ऋण मिलेगा। टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस एवं एसएमएस पैक का ऑप्शन देना होगा। जो यूजर्स डेटा नही चाहते उनके लिए नया पैक सस्ता हो सकता है। मारूति हुंडई टाटा किआ और एमजी गाडियां 1जनवरी से महंगी हो जायेंगी। बाइक एवं कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमतों मे 2-3% बड़ जायेंगी। 1 जनवरी 2025 से व्हाटसएप एंड्रॉयड 4•4 किटकैट और उसके पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा। गाड़ियों के प्रदूषण नियंत्रण के लिए 1 अप्रैल 2025 से एमिशन नॉर्म्स भारत स्टेज बी एस-7 लागू होगें। कोचिंग सेंटर सोलह साल से कम आयु के बच्चों को भर्ती नही करेगे। भ्रामक विज्ञापन पर जुर्माना लगेगा। विदेशी यूनिवर्सिटीज की डिग्री भारत मे पढ़कर ही ले सकेगे। इंडियन और फॉरेन यूनिवर्सिटीज साझा कोर्स शुरू कर सकते है। इसके लिए पढ़ाई फिजिकल क्लासरूम मे होगी। सीआईएसएफ और बीएसएफ मे पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण। फिजिकल टेस्ट एवं एज लिमिट मे भी छूट मिलेगी। इन्कम टैक्स, इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट, ड्युटी मे बदलाव और नई योजनाओं की घोषणा हो सकती है। नये साल से 5वीं 8वीं के फेल होनेवाले छात्र अगले क्लास मे नही जायेगे। उन्हें दो महिने के अंदर दुबारा परीक्षा पास करने का अवसर मिलेगा।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!