A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

नशा तस्करी के धंधे से बनाई गई 55 लाख रुपये की अवैध संपत्ति अटैच

रिपोर्टर इन्द्र जीत

लोकेशन कालावाली

युवाओं को नशे की आग में झोंककर ऐश करने वालों पर डबवाली पुलिस का करारा प्रहार
*नशा तस्करी के धंधे से बनाई गई 55 लाख रुपये की अवैध संपत्ति अटैच*
*नशा तस्करों को साफ संदेश – अब न गिरफ्त से बचेंगे, न अवैध संपत्ति बचेगी*
डबवाली, 20 दिसंबर । नशा तस्करी के जरिए युवाओं का भविष्य बर्बाद कर अवैध संपत्ति खड़ी करने वालों के खिलाफ डबवाली पुलिस ने निर्णायक और सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर, आईपीएस के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत डबवाली पुलिस ने नशा तस्करी से अर्जित अनुमानित 55 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को अटैच किया है।
आरोपी का पूरा विवरण:- पलमिंदर सिंह उर्फ पलविन्दर सिंह उर्फ पिन्दर सिंह पुत्र गुरदित्ता सिंह निवासी देसूजोधा जिला सिरसा
मामले का कानूनी विवरण:
दिनांक 23.08.2025 को FIR No. 284/2025, थाना सिटी डबवाली में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया, जिसमें सीआईए स्टाफ डबवाली द्वारा आरोपी तरसेम सिंह उर्फ सेमी पुत्र लाभ सिंह निवासी बाघा थाना रामा मंडी जिला बठिंडा पंजाब को 53.625 किलोग्राम डोडा पोस्त (Commercial Quantity) सहित काबू किया गया था । जांच के दौरान यह सामने आया कि उक्त मादक पदार्थ की आपूर्ति पलमिंदर सिंह उर्फ पलविंदर सिंह उर्फ पिन्दर सिंह निवासी ग्राम देसू जोधा, जिला सिरसा द्वारा की गई थी । जो आरोपी को 03.10.2025 को बठिंडा पंजाब से काबू कर बंद जेल कराया गया ।आरोपी वर्तमान में जिला जेल सिरसा में न्यायिक हिरासत में बंद है तथा उसके विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस अधिनियम के कुल 05 अन्य मामले दर्ज हैं।
मामले की विवेचना के दौरान प्रभारी प्रॉपर्टी अटैचमेंट सेल, पुलिस जिला डबवाली पीएसआई अरविंद के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी की आय व संपत्तियों की विस्तृत वित्तीय जांच की गई । जांच में यह पाया गया कि आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति उसकी ज्ञात एवं वैध आय के स्रोतों से अनुपातहीन हैं।
इसके आधार पर प्रबंधक थाना शहर डबवाली नि. अनिल कुमार द्वारा धारा 68F(1) एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत फ्रीजिंग/अटैचमेंट ऑर्डर जारी किया गया, जिसे उपरांत सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक, SAFEMA (FOP) एवं एनडीपीएस अधिनियम, नई दिल्ली द्वारा धारा 68F(2) के तहत पुष्ट किया गया । सक्षम प्राधिकारी द्वारा संबंधित संपत्तियों को अवैध रूप से अर्जित संपत्ति मानते हुए उनके हस्तांतरण या किसी भी प्रकार के उपयोग पर रोक लगाई गई है।
अटैच की गई संपत्ति का पूरा विवरण:
नशा तस्करी से अवैध रूप से अर्जित निम्न संपत्तियों को सक्षम प्राधिकारी/न्यायालय के आदेशानुसार अटैच किया गया है—
• पक्का मकान : ग्राम देसू जोधा स्थित भूमि एवं आवासीय मकान
कुल अनुमानित मूल्य: ₹ 42,00,000/- रुपये
• वाहन : हुंडई वेन्यू 1.5 CRDi MT SX(O) अनुमानित मूल्य: ₹ 13,00,000/-रुपये
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से युवाओं को नशे की लत में झोंक कर अवैध कमाई कर रहा था । डबवाली पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करों के आर्थिक ढांचे को तोड़ने की दिशा में एक बड़ा और सख्त संदेश है।
पुलिस अधीक्षक डबवाली ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ डबवाली पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है। अब नशा तस्करों को केवल जेल ही नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उनकी अवैध कमाई से बनाई गई संपत्ति भी कानून के तहत जब्त/अटैच की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि कई अन्य नशा तस्कर डबवाली पुलिस की रडार पर हैं और उनके खिलाफ भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जल्द की जाएगी।
डबवाली पुलिस नशा मुक्त समाज के संकल्प के साथ नशा तस्करी के खिलाफ हर स्तर पर कार्रवाई जारी रखेगी।
डबवाली पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशा तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी ।

1.ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन में थाना औढ़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी काबू
दिनांक 18.12.2025 को पन्नीवाला मोटा में आपसी रंजिश के चलते मोटरसाइकिल सवार पर कार से टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी हंसराज पुत्र लाजपत नाथ को गिरफ्तार किया गया।
वारदात में प्रयुक्त कार (स्विफ्ट) बरामद।
डबवाली पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
2. ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन मेंचौकी चौटाला पुलिस को बड़ी सफलता
मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए 2 आरोपी काबू
चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद
आरोपी:
▪ मोहित उर्फ मोनू (ऐलनाबाद)
▪महेन्द्र उर्फ अंकुश (अबूबशहर, सिरसा)
3. नशा तस्करी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार करते हुए चौकी कालांवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
हेरोइन तस्करी के मामले में वांछित मुख्य तस्कर प्रोडक्शन वारंट पर काबू
आरोपी: अर्शदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी मेहना, थाना लम्बी, जिला मुक्तसर (पंजाब)
मामले में पहले 07.29 ग्राम हेरोइन बरामद, तस्करी नेटवर्क की कड़ियां जोड़ते हुए मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी।
4. मानवता की मिसाल | डबवाली पुलिस
यातायात पुलिस डबवाली में तैनात मुख्य सिपाही रोशन कुमार ने आपातकालीन स्थिति में रक्तदान कर जरूरतमंद महिला को जीवनदान दिया।समय पर मदद से एक अमूल्य जान बची—स्थानीय नागरिकों ने की सराहना।
डबवाली पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सेवा, संवेदनशीलता और सहयोग में भी अग्रणी।
5. नशा मुक्ति अभियान | नशा मुक्ति टीम डबवाली द्वारा चकेरियां, भागसर, बनवाला व खाई शेरगढ़ में सर्च अभियान। 09 नशा पीड़ितों की पहचान, काउंसलिंग के उपरांत इलाज शुरू
नशे के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता, युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों व सकारात्मक गतिविधियों से जुड़ने की अपील। नारकोटिक्स हेल्पलाइन: 1933, मानस पोर्टल — सूचना रहेगी गोपनीय।

Back to top button
error: Content is protected !!