A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी ने किया जिला कारागृह पाली का आकस्मिक निरीक्षण*

*न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी ने किया जिला कारागृह पाली का आकस्मिक निरीक्षण*

पाली, 29 नवम्बर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विक्रम सिंह भाटी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश), पाली द्वारा आज जिला कारागृह, पाली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 122 बन्दी जिला कारागृह, पाली में निरूद्ध मिले। निरीक्षण के समय सचिव भाटी द्वारा बन्दीगण से वार्तालाप कर कारागृह में भोजन, चिकित्सीय सुविधा, पेयजल, सफाई व्यवस्था इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। कारागृह में निरूद्ध बन्दियों द्वारा पौष्टिक एवं पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध करवाये जाने तथा अन्य व्यवस्थाएं सही होना बताया। इसके अतिरिक्त कोई भी बन्दी निजी अधिवक्ता करने में असमर्थ हो अथवा विधिक सहायता के अभाव में बिना अधिवक्ता के कारागृह में निरूद्ध ना रहे, इस हेतु प्राधिकरण सचिव विक्रम सिंह भाटी द्वारा कारागृह में बन्दीगण को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जिला कारागृह पर संचालित विधिक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान विधिक सेवा केन्द्र के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा कारागृह में साफ-सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी बन्दीगण की ओपीडी के समय में स्वास्थ्य जांच की जाती है तथा इमरजेन्सी होने पर बन्दीगण को राजकीय बांगड़ अस्पताल पाली रेफर किया जाता है। निरीक्षण के दौराान जोराराम, कारापाल जिला कारागृह पाली, मानसिंह आशिया चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसलर एवं वैशाली व्यास सहायक चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसलर आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!