
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 2 सितम्बर 2025//भटगांव/सारंगढ़। जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा छोटे में सरपंच श्रीमती कौसल्या सिदार एवं सचिव बाबूलाल सिदार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पंचों का आरोप है कि दोनों के द्वारा मिलीभगत कर पंचों की अनुपस्थिति में फर्जी हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पारित कर बेजा लाभ लिया जा रहा है।
आरोप के अनुसार, पंचायत में बिना पंचगण की बैठक, जानकारी और उपस्थिति के ही कोरम पूर्ण दिखाते हुए अन्य पंचों के कूटरचित हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पारित किया गया तथा वित्तीय आहरण किया गया। पंचों ने इसे पूर्णतः अवैधानिक बताते हुए कलेक्टर से उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर सूक्ष्म जांच कराने, दोषियों पर दण्डात्मक कार्यवाही करने तथा जांच पूर्ण होने तक पंचायत में प्रस्ताव के आधार पर होने वाले किसी भी वित्तीय आहरण पर रोक लगाने की मांग की है।
पंचगण ने स्पष्ट कहा है कि सरपंच-सचिव के इन गतिविधियों से वे अत्यंत त्रस्त हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि निर्वाचित पंचों की सहभागिता का कोई औचित्य नहीं रह गया है।