
पत्रकारिता पर हुआ संवाद: मंगलम मैरेज हाल में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक


पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन हाटा ईकाई की अहम बैठक मंगलम मैरेज हाल में हुई संपन्न

हाटा,कुशीनगर, हाटा में पूर्वाचल पत्रकार एसोसिएशन हाटा ईकाई की अहम बैठक मंगलम मैरेज हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हाटा तहसील ईकाई अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज समाज में हर रोज कही ना कही पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा, डराया धमकाया जा रहा है। खबर चलाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण स्वयं ऐसे पत्रकार हैं जो किसी संगठन में नहीं हैं। या ऐसे संगठन में है जो उसके न्याय और सम्मान नहीं कर सकता । हमारा संगठन अपने सभी साथी पत्रकारों की सुरक्षा, उनके हक अधिकार और सम्मान के लिए खड़ा है। उन्होंने उपस्थित सभी साथी पत्रकारों बंधुओं से पूर्वांचल पत्रकार संगठन एसोसिएशन के दायित्व और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ ही विस्तार पर विशेष जोर दिया। इस मौके पर हाटा ईकाई उपाध्यक्ष तेजप्रताप गुप्ता ने कहा कि आज की अहम में आए सभी पत्रकार बंधुओ को आने वाले नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं। आज की बैठक पूर्वाचल पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर किया गया जिसमें संगठन के विस्तार और कैसे हमारे साथी संगठन सुरक्षा हो, उनके हक,अधिकार , न्याय, सम्मान मिले इसके लिए संगठन में होना अपनी जिम्मेदारियां को निर्वहन करना अति आवश्यक उपस्थित सभी पत्रकारों में जिनका स्वागत किया। इस अवसर पर टाटा स्काई मीडिया प्रभारी उमेश निषाद ने कहा कि पत्रकार हित में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन सदैव साथ खड़ा और सहयोग करती है। समान और हक अधिकार से कभी या संगठन समझौता नहीं करती यह संगठन एक संगठन ही नहीं एक परिवार है जिसमें हम सभी को अपनत्व प्यार आशीर्वाद स्नेह और सहयोग मिलता है। बैठक का कुशल संचालन अजय कुमार पांडेय ने किया। बैठक में हाटा तहसील इकाई अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तेज प्रताप गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चंद्र गांधी, कोषाध्यक्ष राम आशीष यादव संगठन मंत्री अजय कुमार पांडे मीडिया प्रभारी उमेश निषाद, वरिष्ठ पत्रकार राम नगीना यादव,राम गणेश सिंह, अमित सिंह, पंकज कुमार पांडेय, सरवन मद्धेशिया, शिव कुमार परसन, इत्यादि मौजूद रहे।













