
पाली में हर महीने की 10 तारीख को मिल गेट पर मजदूरों का मेला भीड़ के कारण दुर्घटना होने का डर
पाली मिल गेट पर हर महीने की 10 तारीख को मजदूर का मेला लगता है हजारों की संख्या में महिलाएं वं मजदूरो को सस्ते दर में कपड़े व कई सामान मिल जाते हैं। हजारों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नजर नहीं आती। भीड़ के कारण कभी भी बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है












