
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा सगमा प्रखंड अंतर्गत पुतुर गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार की सुबह समय 7:30 बजे जय बजरंगबली दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाना है। इस बैठक में कमिटी के सदस्यगण के साथ-साथ गांव के सभी गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी और युवाओं को आमंत्रित किया गया है।
बैठक का उद्देश्य आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों पर विचार-विमर्श करना है। इसमें पूजा पंडाल की सजावट, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारे की तैयारी तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष चर्चा की जाएगी। कमिटी के पदाधिकारियों ने कहा है कि आयोजन को सफल बनाने के लिए हर ग्रामीण का सहयोग आवश्यक है।
गांव के सभी लोगों से अपेक्षा की गई है कि वे बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने सुझाव और विचार रखें, ताकि इस वर्ष दुर्गा पूजा को और भी भव्य रूप दिया जा सके। कमिटी ने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक सद्भाव और एकता को भी मजबूत करती है।