
जसवंतनगर।क्षेत्र के गांव नगला भगवंत निवासी वरिष्ठ पत्रकार रामवीर यादव के छोटे भाई देवेंद्र कुमार (35) का आकस्मिक निधन हो गया। वे भूमि विकास बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन से गांव सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
देवेंद्र कुमार के निधन की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और ढाढ़स बंधाया।
बाद में उनका अंतिम संस्कार सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव,प्रो0 ब्रजेश चन्द्र यादव,विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव,विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव राहुल गुप्ता,अजेन्द्र गौर,विनय पाण्डेय सहित सपा के कई वरिष्ठ नेताओं और क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
संवाददाता -राघवेंन्द् सिंह



