A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बटालियन में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ओरल कैंसर पर दिया गया व्याख्यान

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- 7 MP GIRLS बटालियन में एन सी सी के छात्र, छात्राओं को संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ नीना गिडियन ने ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, एंड ओरल कैंसर पर व्याख्यान दिया। संयुक्त संचालक डॉ नीना गिडियन ने स्तन और मुंह के कैंसर की कैसे स्वयं जांच कर सकते हैं। स्तन कैंसर आजकल लेडीज में होने वाला कैंसर टॉप पर है, पहिले सर्वाइकल यानी बच्चेदानी के मुंह का कैंसर नम्बर 1 पर था, परन्तु अब स्तन कैंसर हो गया, क्योंकि आजकल लड़कियां लेट शादी करती हैं, करियर की उन्हें ज्यादा चिंता होती है, बच्चे भी लेट होते हैं जिससे स्ट्रोजन हार्माेन बढ़ता है, लाइफ स्टाइल भी बदल गई है, कोई एक्सरसाइज नहीं सिर्फ घंटों मोबाइल में बिताती हैं। लड़कों में तंबाखू, गुटका, अल्कोहल का चलन बढ़ गया है, जिससे मुंह के कैंसर 14.4 प्रतिशत हो गए हैं। संयुक्त संचालक डॉक्टर नीना गिडियन ने सभी से कहा बीमारी छुपाना नहीं चाहिए, स्क्रीनिंग बहुत जरूरी है गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने नेशनल स्क्रीनिंग प्रोग्राम बनाया है, 30 से 65 साल की सभी महिलाओं और पुरुषों की जांच की जा रही है। क्योंकि कोई भी कैंसर जब प्रारंभिक अवस्था में होता है तो उसके कोई लक्षण नहीं होते व्यक्ति स्वस्थ दिखता है। जब तक लक्षण दिखाई देते है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसलिए कैंसर स्क्रीनिंग की जल्द से जल्द करवाने की आवश्यकता है। सारे लोग स्तब्ध तब रह गए जब एक एन सी सी की लड़की ने हिम्मत से खड़े होकर कहा,मैडम मुझे ब्रेस्ट कैंसर है, 19 साल की लड़की जिसका इलाज चल रहा है। सभी छात्र, छात्राओं ने जिज्ञासा से भरकर प्रश्न पूछे, उसका जवाब गिडियन मैडम ने दिए। वरिष्ठ परामर्शदाता अनुपम बोहरे ने भी जिज्ञासा भरे प्रश्नों का जवाब दिया। आभार कमांडेंट प्रतिभा ने माना।

Back to top button
error: Content is protected !!