
सरयू नहर का बन्धा कटा सैकड़ों बीघा गेहूं बर्बाद।
गोंडा – मनकापुर पुर तहसील के बभनजोत ब्लाक का मामला।
गोंडा – मनकापुर पुर तहसील के बभनजोत ब्लाक का मामला।
बभनजोत ब्लाक के ग्राम पंचायत मढ़वा में स्थित नहर का बन्धा कट जाने से सैकड़ों बीघा गेहूं जलमग्न हो गया।
जलभराव से किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा।
गांव के किसान सुरेश यादव ने बताया कि अचानक नहर में अधिक पानी आ जाने से नहर का बन्धा रात में कट गया। बडी मसक्कत के बाद ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के द्वारा बंधे को पुनः बांध दिया गया है।
मौके पर जेई व एक्स ई एन मौजूद थे।
दिनेश कुमार ओझा
मनकापुर गोंडा