उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती में यातायात सिपाही पर अवैध वसूली का आरोप, होमगार्ड ने की लिखित शिकायत

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती में यातायात सिपाही पर अवैध वसूली का आरोप, होमगार्ड ने की लिखित शिकायत।।

बस्ती। यातायात विभाग में तैनात एक होमगार्ड ने विभाग के ही सिपाही पर अवैध वसूली करवाने का आरोप लगाते हुए गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। मामला गुरुवार को सामने आया, जब होमगार्ड अनूप लाल चौधरी ने यातायात प्रभारी को लिखित शिकायत दी।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 9 सितंबर को ड्यूटी के दौरान सिपाही अमित कुमार ने उनसे गाड़ियों की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने के लिए कहा। होमगार्ड का कहना है कि जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया तो उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया और अपनी मर्जी से अन्य लोगों की ड्यूटी लगवा दी गई। अनूप लाल चौधरी ने पूरे मामले की जांच कर दोषी सिपाही के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है

Back to top button
error: Content is protected !!