
इटवा कस्बे में मंगलवार शाम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन पर हो रहे अत्याचारों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई।

प्रदर्शन में आचार्य बृजेश पाठक सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भारत सरकार से इस गंभीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की अपील की।
इस कार्यक्रम में आचार्य अवधेश पाठक, आत्मदेव पाठक, ओमप्रकाश मोर्या, सदानंद त्रिपाठी, रामेंद्र मिश्र, विजय कसौधन, रामबली, मयाराम, वीरेंद्र दिवाना, रवि पाठक, अमित पाठक, विशाल पाठक और मथुरा जायसवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।








