A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरबिजनोर

बिजनौर :डीएम ने मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ कियाः 18 वर्ष के युवाओं से फॉर्म-6 भरने की अपील, बोलीं- जिम्मेदारी निभाएं

बिजनौर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज विवेक विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज हॉल में मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत विधानसभा निर्वाचन नियमावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 का हिस्सा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लोकतांत्रिक प्रणाली को आम नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करके मजबूत बनाते हैं। उन्होंने शिक्षित युवा वर्ग से लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त, पारदर्शी और परिपक्व बनाए रखने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

उन्होंने जोर दिया कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने बताया कि 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी छात्र-छात्राएं एवं युवा वर्ग प्राथमिकता के आधार पर फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।

डीएम ने यह भी बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल होने से युवाओं को कई सामाजिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त होते हैं। उन्होंने सभी पात्र युवाओं से शत-प्रतिशत रूप से फॉर्म-6 भरकर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करने की अपील की।

उन्होंने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नए युवाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म-6 भरने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, नए मतदाताओं के पंजीकरण (नाम जोड़ने), फॉर्म-7 (नाम विलोपन) एवं फॉर्म-8 (संशोधन/त्रुटि सुधार) के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप और ऑनलाइन पोर्टल www.voters.eci.gov.in के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाने और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वान्या सिंह, विवेक विश्वविद्यालय के कुलपति अमित गोयल, तहसीलदार सदर एवं नायब तहसीलदार सहित विश्वविद्यालय के अध्यापक एवं छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!