
रानी दुर्गावती समाधि से जिला प्रमुख संवाददाता राहुल सेन की खास रिपोर्ट/ बरगी थाना के अंतर्गत रानी दुर्गावती समाधि के पास ग्राम पंचायत पिपरिया मैं 15 दिन पहले अधिक बारिश होने के कारण नदी में बाढ़ आ गई ।जिसके चलते बिजली के खम्भे गिर गए।दो-तीन दिन बाद बिजली के खम्भे खड़े होने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा बिजली बना दी गई। लेकिन लापरवाही पूर्वक काम करने के कारण ग्राम पिपरिया में बिजली की समस्या बनी ही है। अभी तक ग्राम वासी बिजली समस्या से लगभग 15 दिन से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! ऐसे में बच्चों की पढ़ाई में बुरा असर पड़ रहा है! बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, कभी बिजली तेज आती है, कभी एकदम स्लो आती है! बिजली तेज आने के कारण पिपरिया गांव वालों के कूलर, पंखे,टीवी, फ्रिज, इंडक्शन,मोबाइल चार्ज आदि जल चुके हैं, और बिजली से चलने वाले अन्य उपकरण लगातार खराब हो रहे हैं। गांव वालों का कहना है शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है 15 दिन से बच्चे बिजली के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे !किसानों को भी बिजली खराब होने के कारण बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है किसानो की पानी वाली मोटर,समर्शियल आदि बड़ी संख्या में खराब हो चुकी हैं ।सरपंच,सचिव से भी शिकायत की फिर भी गांव वालों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।







