A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

बिदाई : अगले बरस तू जल्दी आ…की गूंज के साथ हुआ गणपति बप्पा का विसर्जन

कटनी, रीठी।।GNAESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.

रीठी तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर्व उत्सवी माहौल में बड़े ही हर्षोल्लास व परंपरागत तरीके से मनाया गया। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के उत्सव की दस दिनों तक नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूम मची रही। हर दिन सुबह-शाम गणपति की पूजा अर्चना व आरती के साथ जयकारों से पंडाल व घर गूंजते रहे। लोगों ने घरों में भी बप्पा को बिराजमान कर पूजा-अर्चना की। शनिवार को विघ्नहर्ता को गाजे-बाजे के साथ नम आंखों से बिदाई दी गई। देखा गया कि नगर में सुबह से ही घरों में विराजित प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर रात तक चलता रहा। रात्रि आठ बजे रीठी के पोस्ट आफिस तिराहे से ढोल-नगाड़ों व डीजे के साथ गणेश प्रतिमाओं का चल समारोह प्रारंभ हुआ जो प्रमुख मार्गों से होते हुए देवलिया जलाशय (डेम) पहुंचा जहां पूजा-अर्चना के बाद कल्याण की कामना करते हुए प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया।

 

*आटो, बाइक और हाथ ठेला से भी निकले बप्पा*

 

नगर में घरों व पंडालों में विराजी प्रतिमाओं का पूजन करने के बाद कोई बाइक में तो कोई आटो व हाथ ठेला वहीं कुछ ट्रक, ट्रेक्टर ट्राली, लोडर में बप्पा को विराजित कर ढोल-नगाड़ों के साथ विसर्जन करने निकले। रास्ते भर नाचते-गाते श्रद्धालु विभिन्न मार्गों से होते हुए देवलिया जलाशय पहुंचे जहां विधि विधान से घाट पूजन कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस दौरान बच्चों व महिलाओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। नम आंखों से श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा को बिदाई दी। देखा गया कि रीठी में गणेशोत्सव पर्व के अंतिम दिन चल समारोह के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त रही। वहीं विसर्जन घाट देवलिया जलाशय में प्रकाश की व्यवस्था भी कराई गई थी साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी जुलूस सहित विसर्जन घाट पर मौजूद रही।

Back to top button
error: Content is protected !!