
🌟 बिरसिंहपुर की बेटी प्रिया अग्रवाल बनीं डिप्टी कलेक्टर — पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
पत्रकारों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने दी हार्दिक बधाई
सतना। सतना जिले के बिरसिंहपुर नगर की बेटी प्रिया अग्रवाल ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से यह साबित कर दिया कि सफलता किसी सुविधा या परिस्थिति पर निर्भर नहीं करती। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2023 की परीक्षा में छठवीं रैंक प्राप्त कर उन्होंने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे बिरसिंहपुर नगर का नाम रोशन किया है।
🎓 सादगी से सफलता तक का प्रेरक सफर
वार्ड नं. 07 की निवासी प्रिया अग्रवाल एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता विजय अग्रवाल बिरसिंहपुर के प्रसिद्ध गैवीनाथ शिव मंदिर के समीप नारियल-प्रसाद की दुकान चलाते हैं। आर्थिक सीमाओं के बावजूद प्रिया ने अपनी पढ़ाई और तैयारी जारी रखी। पहले उनका चयन डिस्ट्रिक्ट लेबर ऑफिसर के पद पर हुआ था और उनकी पदस्थापना रीवा जिले में हुई थी। लेकिन उन्होंने यहीं रुकना उचित नहीं समझा और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रहीं। आज वे डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं।
।
🏠 नगर में उमड़ा जनसैलाब, बधाइयों की लगी कतार
प्रिया अग्रवाल के डिप्टी कलेक्टर बनने की खबर मिलते ही बिरसिंहपुर नगर में खुशियों की लहर दौड़ गई। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से —
बद्री पाठक, संवाददाता दैनिक जागरण बिरसिंहपुर
विनोद तिवारी, अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद
डॉ. तारा प्रसाद शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार
महेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार
समाजसेवी रेवतीरमन दाहिया
रामायण पांडेय, सरपंच तिहाई एवं संचालक
शामिल रहे। सभी ने प्रिया की इस उपलब्धि को बिरसिंहपुर नगर और सतना जिले के लिए गर्व का क्षण बताया।
💬 लोगों ने जताया गर्व
पत्रकार बद्री पाठक ने कहा, “प्रिया अग्रवाल ने यह साबित कर दिया कि लगन और निरंतर प्रयास से कोई भी मंज़िल कठिन नहीं रहती। उनकी सफलता से युवाओं को नई प्रेरणा मिलेगी।”
समाजसेवी रेवतीरमन दाहिया ने कहा, “बिरसिंहपुर की बेटी ने प्रदेश में अपने नगर का मान बढ़ाया है, यह पूरे समाज के लिए गौरव का विषय है।”
🌼 नगर में जश्न का माहौल
बिरसिंहपुर में लोगों ने मिठाइयाँ बाँटीं और सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। हर वर्ग के लोग प्रिया की सफलता को अपनी प्रेरणा बता रहे हैं।
🌈 प्रिया का संदेश
प्रिया ने कहा, “सफलता पाने के लिए निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास जरूरी है। अगर लक्ष्य स्पष्ट हो तो कठिन रास्ते भी आसान लगते हैं।”
📍संवाददाता — शिवम कुमार सोनी, जिला प्रभारी सिंगरौली (म.प्र.)









