
बदायूं बिल्सी: बिल्सी नगर का ऐतिहासिक श्रीरामलीला महोत्सव वार्षिक समारोह 2025 इस बार 22 सितंबर, सोमवार से भव्य रूप से शुरू होने जा रहा है। आयोजन को लेकर रामलीला कमेटी ने व्यापक स्तर पर तैयारियां जोरोशोरो से शुरू कर दी हैं।
मेला अध्यक्ष उमेश बाबू वार्ष्णेय एवं प्रबंधक विनोद पालीवाल अजीत गुर्जर जानकारी देते हुए ने बताया कि इस वर्ष श्रीरामलीला रंगमंच पर श्री बृजराज राजेश्वरी लीला संस्थान, श्रीधाम वृंदावन के मशहूर कलाकार भगवान श्रीराम की लीलाओं का भव्य मंचन करेंगे।
कार्यक्रमों की श्रृंखला कुछ इस प्रकार बनाई गई है
29 सितंबर, सोमवार को भगवान श्रीराम की भव्य बारात नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर निकाली जाएगी।
11 अक्टूबर, शनिवार को विजयादशमी पर परंपरागत रावण पुतला दहन किया जाएगा।
12 अक्टूबर को होने वाले विशाल देवी जागरण के साथ महोत्सव का समापन होगा।
इस वर्ष महोत्सव का विशेष आकर्षण होगा कि 8 से 11 अक्टूबर तक मंच पर श्रीकृष्ण रासलीला का अद्भुत मंचन भी किया जाएगा।
मेला प्रांगण में नुमाइश ,खेल, झूले और प्रदर्शनी के लिए बाहर से आने वाले दुकानदारों को विशेष सुविधा दी जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं और नगरवासियों को धार्मिकता के साथ-साथ मनोरंजन और खरीदारी का भी अवसर मिल सके।
श्रीरामलीला कमेटी ने नगर के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित महोत्सव में भाग लेकर धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने में सहयोग करें।
जिला संवाददाता विवेक चौहान