
बिल्सी घर में लगा सुधार कैंप, 34 शिकायतों का निस्तारण, ₹7.35 लाख की राजस्व वसूली, 77 उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन, उपभोक्ताओं को तुरंत दी गई राहत
बदायूं बिल्सी: आज मुख्य अभियंता बरेली क्षेत्र के निर्देशानुसार विद्युत वितरण मंडल बदायूँ के बिल्सी खंड अंतर्गत शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को उपखण्ड कार्यालय परिसर में विद्युत बिल सुधार कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और राजस्व वसूली में पारदर्शिता लाना था।
कैंप में कुल 34 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें बिल संबंधी 19 शिकायतें आईं, जिनमें से 18 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। मीटर खराबी से जुड़ी 8 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 6 का निस्तारण तुरंत किया गया। इसके अतिरिक्त, 1 मीटर नंबर अपडेट, 1 लोड बढ़ाने और 1 मोबाइल नंबर अपडेट करने की शिकायत का भी मौके पर निपटारा किया गया। वहीं, चेक मीटर से संबंधित 1 शिकायत को अग्रिम कार्यवाही हेतु सहायक अभियंता मीटर बिल्सी को भेजा गया, जिसका निराकरण एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित किया जाएगा।
कैंप में उपभोक्ताओं से जुड़ी शिकायतों के समाधान के साथ-साथ राजस्व वसूली पर भी विशेष ध्यान दिया गया। कुल 144 उपभोक्ताओं से 7.35 लाख रुपये की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त, 77 उपभोक्ताओं के बकाए पर संयोजन काटे गए।
इस अवसर पर जयप्रकाश (उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड बिल्सी), मदन पाल सिंह (अधिशाषी अभियंता, बरेली क्षेत्र), गजेंद्र पाल (अवर अभियंता, बिल्सी), बिलिंग बाबू अभिषेक सहित विभागीय टीम मौजूद रही।
स्थानीय उपभोक्ताओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैंप नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए, ताकि आम जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से हो सके और उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति विश्वास और पारदर्शिता बढ़ सके।
जिला संवाददाता विवेक चौहान