A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बिल्सी में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह, जैन समाज व हिंदी साहित्य सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन,

बिल्सी में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह, जैन समाज व हिंदी साहित्य सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन,

बिल्सी। शाहबाद–कछला हाईवे स्थित पदमांचल जैन मंदिर परिसर में बुद्धवार को जैन समाज बिल्सी के तत्वावधान और उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य सेवा समिति बदायूं के बैनर तले कवि सम्मेलन एवं विशिष्ट अतिथि सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 11 बजे मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट सहसवान रिपुदमन सिंह ने भगवान महावीर स्वामी एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय कार्य करने वाले 30 से अधिक छात्र–छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं पर्यावरण विषय पर श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले दो छात्रों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन में कवि विष्णु असावा, अमित वर्मा, ओजस्वी जौहरी, आकाश पाठक, शैलेंद्र मिश्रा, अनुज त्रिवेणी, देव ठाकुर, डॉ. नीरज अग्निहोत्री, नीरेश जैन और प्रशांत जैन ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष मृगांक कुमार जैन, वरिष्ठ पत्रकार एवं द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ललित मोहन वार्ष्णेय सहित कई गणमान्य अतिथियों को भी पटका एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जैन समाज की ओर से मुख्य अतिथि रिपुदमन सिंह को जैन धर्म के ध्वज का पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रशांत जैन ने स्कूली छात्राओं व मुख्य अतिथि को मंदिर परिसर का भ्रमण कराया और चल रहे पौधारोपण अभियान की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि ने परिसर में पौधारोपण भी किया।समारोह में समिति के सभी सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता विवेक चौहान

Back to top button
error: Content is protected !!