
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। सिद्धार्थनगर: अवैध स्कूलों पर बीएसए का हंटर, लोटन में बिना मान्यता चल रहा स्कूल सील, एक लाख का जुर्माना।।
रविवार 25 जनवरी 26, उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर।। जनपद में अवैध रूप से संचालित शिक्षा के केंद्रों पर नकेल कसने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसी क्रम में शनिवार को लोटन क्षेत्र के ठोठरी इलाके में बीएसए शैलेष कुमार ने एक अवैध स्कूल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल बंद करा दिया और भारी जुर्माना लगाया है।
💫छापेमारी से मचा हड़कंप
बीएसए शैलेष कुमार को सूचना मिली थी कि लोटन विकास खंड के ठोठरी में वी.एस. नेशनल पब्लिक स्कूल बिना किसी वैध मान्यता के धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए जब बीएसए ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की, तो विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान प्रबंधन स्कूल की मान्यता से संबंधित कोई भी वैध प्रपत्र (दस्तावेज) प्रस्तुत नहीं कर सका।
💫एक लाख का जुर्माना और FIR की चेतावनी
विद्यालय के पूरी तरह गैर-मान्यता प्राप्त पाए जाने पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद करने का आदेश दिया और अवैध संचालन के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया। बीएसए ने स्कूल संचालक को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा बिना मान्यता के स्कूल संचालित होता पाया गया, तो प्रबंधन के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
“बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं”
कार्रवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए बीएसए शैलेष कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा:
“जनपद में शिक्षा के नाम पर अवैध धंधा चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बच्चों के भविष्य और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य अवैध स्कूल संचालकों में हड़कंप व्याप्त है। विभाग की इस सक्रियता की अभिभावकों ने सराहना की है।


















