
बुलंदशहर के खुर्जा में छेड़छाड़ की शिकायत पर पिता को हथियार से धमकाया, आरोपी गिरफ्तार
खुर्जा (बुलंदशहर) | 22 मई 2025
उत्तर प्रदेश के खुर्जा में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर एक पिता को आरोपी युवक द्वारा हथियार दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बेटी को स्कूल भेजना बंद किया, फिर भी नहीं मानी हरकतें
घटना कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की है, जहां निवासी पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी जब भी घर से बाहर निकलती थी, मोहल्ला कोट निवासी सरताज उसका पीछा करता और छेड़छाड़ करता था। इस कारण पीड़ित को मजबूर होकर बेटी का स्कूल तक छुड़वाना पड़ा।
पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पहले भी बुर्ज उस्मान चौकी में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ते गए।
पिता को दुकान पर जा धमकाया, हथियार से जान से मारने की दी धमकी
घटना 18 मई की है, जब पीड़ित अपनी पंक्चर की दुकान पर काम कर रहा था। तभी आरोपी सरताज अपने छह अन्य साथियों के साथ वहां आ धमका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने वहां पहुँचते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर सरताज ने तमंचा निकालकर हमला करने की धमकी दी।
मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पीड़ित को किसी तरह बचाया गया, जबकि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज दुकान में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी जेल भेजा गया
घटना पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया, “इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी सरताज द्वारा ढाई-तीन माह पहले भी पीड़ित की बेटी को परेशान किया गया था। उस समय सामाजिक लोगों के माध्यम से समझौता कराया गया था।”
सीओ ने बताया कि आरोपी ने पुनः वही हरकत दोहराई और इस बार पीड़ित को हथियार से धमकाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सवाल उठते हैं: क्या समझौते पर्याप्त हैं?
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सामाजिक समझौतों के भरोसे छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामलों को टालना उचित है? आरोपी को पूर्व में चेतावनी देकर छोड़ा गया, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा।
विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे मामलों में पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए, न कि तात्कालिक सामाजिक समाधान को।
पुलिस ने जनता से की अपील
खुर्जा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति या परिवार किसी प्रकार की छेड़छाड़ या धमकी की स्थिति का सामना कर रहा है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पहले यदि त्वरित सूचना दी जाए तो और भी प्रभावी कार्रवाई संभव है।
इसी प्रकार की ताजा खबरों को जानने के लिए बने रहिए हमारे चैनल के साथ हमारा चैनल आपको सदैव इस प्रकार की ताजा खबरों से रूबरू कराता है तो देखते रहिए वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़









