
कोरबा :– एन एच 130 पर हुआ हादसा, मृतक की पहचान हरदीबाजार उतरदा निवासी के रूप में हुई है जो कि किसी काम से कटघोरा जा रहा था। सूचना मिलते ही 112 और पुलिस मौके पर पहुची और आगे की कार्यवाही शुरू की गई।
बताया जा रहा है कि घटना चैतमा चौकी इलाके के घुचवा बैरियर के पास सामने आई। कोरबा की ओर जा रही बुलेरो ने सामने जा रही मोटर साइकल को जोरदार पीछे से टक्कर मार दिया बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई वहीं राहगीरों की मदद से बुलेरो को रोका गया और थाना पाली चौकी चैतमा ,, पुलिस डायल 112, की टीम तत्काल मौके पर पहुंची वही इस हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति निर्मित हो गई।







