
संवाददात अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से भवनाथपुर : सोमवार को भवनाथपुर वन डीपू के समीप एक बड़ा हादसा टल गया, जब विधायक अनंत प्रताप देव के काफिले की पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित रहे, लेकिन तीन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
घटना उस समय हुई जब विधायक के काफिले में शामिल लगभग डेढ़ दर्जन गाड़ियां केतार की ओर तेज गति से जा रही थीं। इसी दौरान एक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से पीछे आ रही गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गईं।
तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक बना कारण
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफिले की गाड़ियां अत्यधिक करीब और तेज गति में थीं। अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह दुर्घटना हुई। हालांकि, बड़ी राहत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए। विधायक अनंत प्रताप देव और उनके साथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई।