

ङीङवाणा-कुचामन/जयपुर रविवार को सचिवालय में राजस्थान की प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी कला के संरक्षण एवं प्रोत्साहन को लेकर श्रीमती लीला जी बोरडीया और नूपुर बोरडीया जी ने उप मुख्यमंत्री श्री मति दिया कुमारी जी से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने ब्लू पाटर पारंपरिक कला की विशिष्टता, उसके समृद्ध इतिहास और आधुनिक समय में उसके विस्तार की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस अवसर पर लीला जी और नूपुर जी द्वारा स्नेहपूर्वक श्रीनाथजी की सुंदर ब्लू पॉटरी पेंटिंग भेंट की, जो राजस्थान की इस पारंपरिक कला की उत्कृष्टता और हमारी सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है। यह अद्भुत कलाकृति न केवल कला के प्रति समर्पण का प्रतीक है, बल्कि प्रदेश की गौरवशाली हस्तशिल्प परंपरा को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देती ।






