A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

भाई की कलाई पर बहनों ने बाधा प्यार का धागा 

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज ,संवादाता , सुरेश चन्द गांधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज ,संवादाता , सुरेश चन्द गांधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

आज आखिरी सोमवार को सावन पूर्णिमा के मौके पर क्षेत्र भर में परंपरागत तरीके से रक्षाबंधन पर्ब मनाया गया है भाई बहन के पवित्र प्रेम से जुड़े रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर पूरे क्षेत्र में काफी चहल पहल देखी गई l बहनों ने भाई की कलाई पर प्यार का धागा बाधा हैँl अटूट विश्वास और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का यह पुनीत हमारी संस्कृति एवं पारिवारिक मूल्यों, सामाजिक परंपरा और भाई बहन का मजबूत रिश्तो को प्रदर्शित करता हैl भाई बहन के अटूट बंधन प्यार एवं स्नेह भरे त्यौहार को सभी ने हर्ष उल्लास के साथ मनाया है l इस मौके पर बहनों ने शुभ मुहूर्त में अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र समान रंग बिरंगी राखियां बांध कर जन्म जन्मातर तक अपनी सुरक्षा का वचन लिया l भाइयों ने भी बहन की रक्षा करने का न केवल संकल्प दोहराया बल्कि उन्हें मनपसंद उपहार देकर उनकी खुशी दोगुनी कर दी l बहनों ने अपने भाई की आरती उतारी और मिठाई खिलाई l भाई बहन का अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन नगर से लेकर गांव तक उत्साह का माहौल रहा l रक्षाबंधन त्योहार को लेकर 2 दिन पहले से ही नगर और बाज़ार में चहल-पहल बड़ी रही l खासकर बाजार में मिठाई खरीदाने वालों की काफी भीड़ लगी रहीl रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनके सुखमय जीवन की कामना की l इस पर्व पर हर घर में खुशी और उल्लास का वातावरण बना रहा l श्रावण मास की आखिरी सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भी लोगों ने पूजा अर्चना कीl

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!