A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरबलौदा बाजाररायगढ़

भाजपा जिलाध्यक्ष के उपर लगाया गया रेप का आरोप बेबुनियाद

पति की नौकरी बचाने युवती नें लगया अस्मत भंग/लज्जा भंग का झूठा आरोप

सारंगढ़ संवाददाता -चित्रसेन घृतलहरे,, 16नवंबर 2024// सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रेप के मामले में पीडित महिला ने बड़ा खुलासा किया है। महिला ने मीडिया के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा रेप का आरोप लगाया गया था वह निराधार है, सभी लोग निर्दोष हैं। पति की नौकरी बचाने के लिए आरोप लगाई थी |

दरअसल, सरसींवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत सीईओ प्रतीक प्रधान, समिति प्रबंधक मोतीलाल प्रधान और बलौदाबाजार के माखन सिंह कवर पर एक-एक करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था और सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया था, इसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही थी वहीं इसी बीच महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

महिला ने कहा कि सभी निर्दोष हैं मैं भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सीईओ प्रतीक प्रधान से कभी मुलाकात ही नहीं की है बस मुझे पता चला कि इन लोगों के कारण मेरे पति की नौकरी चली गई है, इसलिए मैंने उन्हें फंसाने के लिए यह आरोप लगाया था, लेकिन अब मैं शपथ पत्र के माध्यम से अपना आवेदन वापस ले रही हूं।

मिली जानकारी के अनुसार सरसींवा के सहकारी समिति में महिला के पति कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ थे। इस दौरान कुछ खामियां पाई गई जिसके आधार पर उनके ऊपर कार्रवाई किया गया। जिसकी जानकारी जब महिला को हुई तब उनके द्वारा क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के ऊपर रेप का झूठा आरोप दर्ज कराया दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!