A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

भारतीय इंटर कालेज भवन की स्थिति जर्जर,समिति के लोगों ने समस्यायों से जिला विद्यालय निरीक्षक को कराया अवगत।

विगत तेरह वर्षों से प्रवन्ध कार्यकारिणी की निष्क्रिय रहने की स्थिति में विद्यालय की स्थिति दयनीय।

विंढमगंज सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज जो प्रबंध कारणी समिति के तहत चला करता था परंतु बीते 13 वर्षों से प्रबंधकारणी कालातीत होने के कारण विद्यालय के भवन व विकास से संबंधित कार्य बिगड़ता देख पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज दोपहर में पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने मौजूद विद्यालय के आजीवन सदस्य व स्थानीय जनप्रतिनिधि के समक्ष कहा कि वर्तमान सरकार के मानक के अनुरूप प्रदेश में शासकीय व अर्ध शासकीय सारे विद्यालयों के जर्जर भवन को ध्वस्तीकरण करके नई बिल्डिंग बनाई जाना तथा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं के लिए समुचित प्रयोगशाला, खेलकूद का ग्राउंड इत्यादि चीजों के लिए समुचित धन आवंटित किए जा रहे हैं परंतु भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज अर्ध सरकारी होने के साथ-साथ प्रबंध कारणी बीते 13 वर्षों से कालतीत हो गया है जिसके कारण विद्यालय में होने वाले संपूर्ण विकास कार्य व छात्रों के लिए बने भवन काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गई है

मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं कि पु:न प्रबंध कारिणी बहाल हो जाए। बहाल नहीं होने की दशा में प्रधानाचार्य के द्वारा पत्राचार के माध्यम से उच्च अधिकारियों समेत मंत्रालय को अवगत करा करके सरकारी भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज कराने का प्रयास करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!