अन्य खबरेखेलछत्तीसगढ़

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज शाम सात बजे से

भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया

वंदेभारतलाइवटीव न्युज, शुक्रवार 23 जनवरी 2026
====> भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। आज के मैच में अक्षर और बुमराह नहीं खेल रहे। भारतीय क्रिकेट कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी टीम दो बदलाव के साथ मैदान में मैच खेलने उतरी है। जसपरीत बुमराह को आराम दिया गया , अक्षर पटेल भी चोट के कारण मैच नहीं खेल रहे है। उनके स्थान पर हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मैच खेलने का अवसर दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार न्यूजीलैंड की टीम ने भी तीन बदलाव किए हैं। टिम साईफरट जेम्स फाउकस और मैट हेनरी की मैच मे वापसी हुई है। आज के मैच मे खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी- कप्तान-सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन- विकेटकीपर, ईशान किशन, -विकेटकीपर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती। न्यूजीलैंड की टीम से खिलाड़ी- कप्तान- मिचेल सैंटनर, टिम साईफरट, डेवोन कॉन्वें- विकेटकीपर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल , ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैक फाउकस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी । मालूम हो कि रायपुर में अभीतक एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया है और यह मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ष 2023 मे हुआ था जिसमे भारत ने 20 रनो से मैच जीता था। आज के मैच से पहले 21 जनवरी 2026 को टी20 मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच महाराष्ट्र के नागपुर के जामठा मे खेला गया जिसमे भारत 48 रन से न्यूजीलैंड को हराया था। भारतीय टीम 100वां टी20 मैच अपने देश मे खेल रहा है। आज के मैच मे अक्षर पटेल चोट लगने के कारण नही खेल रहे है, उनके बदले हर्षित राणा और कुलदीप यादव को लाया गया है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!