A2Z सभी खबर सभी जिले की

भुता और भदपुरा के पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर का विभागीय योजनाओं विषयक प्रशिक्षण जारी

बरेली। उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह जी के दिशा निर्देशन में जनपद के विकासखंड भदपुरा और भुता के पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के चार दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पीलीभीत बाईपास बीसलपुर रोड यादगार लांन में पंचम् और सष्ठम् बैच के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ प्रार्थना से राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर सहित अन्य प्रशिक्षक और प्रतिभागियों द्वारा किया गया।

भुता और भदपुरा के पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर का विभागीय योजनाओं विषयक प्रशिक्षण जारी
-चार दिवसीय अनावासीय पंचम् और सष्ठम् बैच जारी
बरेली। उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह जी के दिशा निर्देशन में जनपद के विकासखंड भदपुरा और भुता के पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के चार दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पीलीभीत बाईपास बीसलपुर रोड यादगार लांन में पंचम् और सष्ठम् बैच के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ प्रार्थना से राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर सहित अन्य प्रशिक्षक और प्रतिभागियों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम विकासखंड भुता के एडीओ पंचायत राज नारायन सिंह द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला तथा भदपुरा के एडीओ पंचायत रवि कांत यादव ने विभिन्न कार्य को कैसे किया जाए इस पर विस्तार से चर्चा की। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा पीपीटी आदि के माध्यम से ग्राम सभा और ग्राम पंचायत पर चर्चा करते हुए गठन, बैठक एवं कोरम के साथ-साथ ग्राम पंचायत की 6 स्थाई समितियों के कार्य एवं गठन पर विस्तार से बताया तथा ग्राम प्रधान के कर्तव्य और ग्राम पंचायत के कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षक अमित तोमर, सोनल तोमर, वीरेश गौड़, धीरेश गौड़ ने सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण, पंचायत विकास सूचकांक, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, ग्राम सचिवालय के अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन तथा सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर चर्चा की। केंद्रीय एवं राज्य वित्त की जानकारी देते हुए टाइड और अनटाइड फंड पर विस्तार से बताया। मातृभूमि योजना पर चर्चा करते हुए अंशदान पर चर्चा की। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, एनजीओ के जिला समन्वयक मनोज सिंह, कविता, शैलेश सिंह, अनीता गंगवार आदि का विशेष योगदान रहा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!