
ङीङवाणा-कुचामन- :मकराना। युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना द्वारा संचालित गौवंश चिकित्सालय (मंगलाना रोड, न्यू बायपास, गौ माता सर्किल के पास) में किन्नर समाज निवाई टोंक की पीठाधीश्वर श्रीमती तनीषा सनातनी जी का आगमन हुआ। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों एवं मकराना शहर के गणमान्य नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
पीठाधीश्वर तनीषा सनातनी जी ने चिकित्सालय का अवलोकन किया तथा घायल एवं पीड़ित गौवंशों की सेवा व्यवस्था को देखकर गौ माता के उपचार हेतु मेडिसिन के लिए सेवक राशि भेंट की।
समिति के संस्थापक सुरेश कुमावत ने बताया कि चिकित्सालय में इस समय डेढ़ सौ से अधिक गौवंशों का उपचार चल रहा है तथा बरसात के मौसम में प्रतिदिन 3 से 5 चोटग्रस्त गौवंश उपचार हेतु लाए जाते हैं।
पीठाधीश्वर तनीषा सनातनी जी ने गौ भक्तों को आशीर्वाद देते हुए प्रवचन में कहा –
“गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है, इससे बढ़कर कोई धर्म नहीं।”
“मैंने इससे श्रेष्ठ और सेवाभाव से भरा गौवंश चिकित्सालय कहीं नहीं देखा।”
“जातिवाद छोड़कर सनातन धर्म और गौ सेवा को ही जीवन का आधार बनाना चाहिए।”
इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, संरक्षक विजय कुमार लड्डा, संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत), अध्यक्ष अकिंत तंवर, व्यवस्थापक रमेश बागड़ी, पार्षद नवरतन सिंगोदिया, आचार्य विमल पारीक, धीरज इंदौरा, अरुण सोलंकी, बालकिसन सिंगोदिया, ओम भाटी, गुलाब भाटी, त्रिलोक तंवर, आनंद सैनी, रमेश इंदौरा, सोनू सांखला, ताराचंद सांखला, मोनू सैनी, प्रकाश सोनी, विक्की बागड़ी, धर्मवीर गुर्जर, मनीष मेघवाल, पूनमचंद मेघवाल, मुकेश रैगर, विष्णु जागिड़, देवाराम गुर्जर सहित अनेक गौ भक्त उपस्थित रहे।