अन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्रराजनीति

महानगरपालिका चुनाव प्रचार प्रसार का शोरगुल आज शाम को थम गया

प्रचार प्रसार के निर्णायक अंतिम चरण में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी

वंदेभारतलाइवटीव न्युज, मंगलवार 13 जनवरी2026, नागपुर

====>

महानगरपालिका चुनाव प्रचार प्रसार का आज मंगलवार अंतिम दिन रहा। प्रचार प्रसार के इस निर्णायक समय में लगभग सभी राजनीतिक दलों से संबंधित प्रत्याशियों ने अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क साधने के लिए भरपूर प्रयास भी किया। चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों जनसभाओं कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अपनी जीत के लिए कोशिशें की। आज मंगलवार 13 जनवरी को मनपा चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन शहर से लेकर वार्डों तक राजनीतिक गतिविधियां बनी रहीं। आज शाम को चुनाव प्रचार प्रसार के थमने के साथ ही प्रशासन की भूमिका अब महत्वपूर्ण हो जायेगी। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रचार प्रसार थमने के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। शराब की दुकाने निर्धारित समय के लिए बंद रखी जायेंगी। किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार या चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही हो सकती है। महानगरपालिका चुनाव को लेकर शहर में बाजारों चौराहों तथा सार्वजनिक क्षेत्रों में चर्चाओं का दौर जारी है। मतदातागण भी विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके संबंधित उम्मीदवारों के द्वारा किए गए दावों का आपस में मूल्यांकन कर रहे हैं। चुनाव प्रचार प्रसार अब शांत हो चुका है। शोरगुल थम गया है। अब सभी की नजरें 15 जनवरी मतदान के दिन पर टिकी हुई हैं। अब देखना यह होगा कि चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान किए गए प्रयासों वादों का मतदाताओं पर कितना प्रभाव पड़ता है, और चुनाव परिणाम किस ओर जाता है। महानगर पालिका के इस चुनावी रण का अंतिम फैसला तो जनता जनार्दन को करना है जो कि आने वाले दिन मतगणना के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि किसकी मेहनत सफल होती है और किसको गद्दी मिलती है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!