
गया, 18 सितंबर 2025, माननीय राष्ट्रपति महोदय भारत का दिनांक-20.09.2025 को गया जिलान्तर्गत संभावित प्रस्तावित कार्यक्रम के अवसर पर रूट लाईनिंग/ ट्रैफिक प्लान तैयार की गई है, जो निम्न है:-
A. V.V.I.P महोदय के आगमन एवं प्रस्थान के अवसर पर प्रस्तावित मार्गः-
◆ गया एयर पोर्ट 05 नं० गेट घुघड़ीटॉड़ बाईपास नारायणी पुल बंगाली आश्रम विष्णुपद मंदिर
◆ वापसीः-विष्णुपद मंदिर बंगाली आश्रम नारायणी पुल घुघड़ीटॉड़ बाईपास 05 नं० गेट गया एयर पोर्ट।
B. V.V.I.P महोदय के विष्णुपद मंदिर प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान यातायात प्लान :-
1- दोमुहान से सिकड़िया मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों परिचालन बंद रहेगा।
2-5 नं० गेट से सी०टी० पब्लिक स्कूल तक सभी प्रकार के वाहनों परिचालन बंद रहेगा।
3- चाँद चौरा से बंगाली आश्रम घुगड़ीताड़ तक सभी प्रकार के वाहनों परिचालन बंद रहेगा।
C. V.V.I.P महोदय के विष्णुपद मंदिर प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान वैकल्पिक मार्ग :-
1- बोधगया से फॉर लेन गुलहड़िया चक मोड़ / चाकंद रेलवे गुमटी / कन्डी नवादा / कुकड़ा मोड़ / मेहता पेट्रॉल पंप / सी०टी० पब्लिक स्कूल से गतंव्य स्थल ।
2- सी०टी० पब्लिक स्कूल / मेहता पेट्रॉल पंप / कुकड़ा मोड़ / कैन्डी नवादा / चाकंद रेलवे गुमटी / फोर लेन से गतंव्य स्थल।
3- चाँद चौरा / राजेन्द्र आश्रम / दीधी तलाब / डीएम गोलंबर से गतंव्य स्थल।
D. V.V.I.P महोदय के विष्णुपद मंदिर प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान निम्न स्थानों ड्राप गेट बनाया गया है :-
1- सी०टी० पब्लिक स्कूल के पास।
2- भुसुंडा मोड़ पर मानपुर पुल (सीता कुंड) के पास।
3- मानपुर पुल (हनुमान मंदिर) घुघड़ीटाड़ कट के पास।
4 केंदुई रोड (घुघड़ीटाड) के पास।
5 गोदावरी रोड (घुघड़ीटाड) के पास।
6 महावीर कॉलेज कट (घुघड़ीटाड) के पास।
7-अक्षयवट मोड़ के पास।
8-खटकाचक के पास।
9-पाँच नम्बर गेट के पास।
10- सिकड़िया मोड़ से पुलिस लाईन मोड़ के पास।
11 एयर र्पोट मोड़ के पास ।
12- बंगाली आश्रम के पास।
13- दोमुहान के पास।
14- धनावां मोड़ के पास
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़