A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमहाराष्ट्र

नागपुर

नागपुर:-महावितरण कं•ने अपने बिजली उपभोक्ताओ से आनलाईन ठगी करने वालो से सचेत रहने की अपील की। महावितरण कं•ने अनजाने लिंक,नंबर से बिल भरने अपडेट न होने आदि संदेश आने पर सतर्क रहने को कहा है। कं• ने कहा कि साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे है ।ऐसे मे अनजाने नंबर से आने फोनकाॅल एप्प डाउनलोड करने बिल खंडित करने आदि संदेशो के मिलने पर सतर्क रहे। महावितरण कं•उपभोक्ताओ को केवल पंजीकृत नंबर को ही अपने सिस्टम्स से संदेश भेजती है। बकाया होने पर बिजली काटने का संदेश ग्राहको को संदेश एसएमएस से ही भेजती है। कं•कभी भी किसी को एसएमएस भेजकर किसी अधिकारी कर्मचारी से मिलने को नही कहती। ऐसे किसी भी संदेश या फोनकाॅल से सावधान रहे ।अनजाने लिंक पर किसी प्रकार कोई एप्प डाउनलोड करने बचे। ऐसे किसी भी अनजाने लिंक से संदेश मिलने या बिजली से संबंधित शंका होने पर महावितरण कं•के शिकायत निवारण नंबर पर संपर्क कर सकते है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!