

मानवी मधु बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा, खुशी से छलके आंसू बोलीं- ‘समाज के सामने अब वर्दी में जाऊंगी’ बिहार के 1275 दारोगा का रिजल्ट आ चुका है.
इसमें 3 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी शामिल हैं. खास बात ये है कि तीनों ही गुरु रहमान के शिष्य हैं . गुरू रहमान ऐसे टीचर हैं जो ट्रांसजेंडर्स को पढ़ाने के लिए कोई फीस नहीं लेते.
उनके कोचिंग में पढ़ाए 749 छात्रों का कन्फर्मेशन आ चुका है. मानवी मधु दारोगा पद पर चयनित होने से काफी उत्साहित हैं और वो कहती हैं कि वो अब शान से समाज में सिर ऊंचा करके गर्व के साथ रहेंगी…..








