
मारवाड़ी युवा मंच पर्ल महिला शाखा सिकंदराबाद द्वारा खीरा और फ्रूट्स वितरण किए गए!
शाखा मंत्री सुमन घोड़ेला द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पर्ल शाखा सिकंदराबाद अध्यक्षा शीतल जैन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रकल्प जन सेवा के तहत खीरा और फ्रूट्स RP रोड बाटा के पास वितरित किया गया!! राह चलते 500 लोग ने इसका लाभ उठाया! इस कार्यक्रम के लाभार्थी शाखा के सदस्य मीना दुग्गड़ और मंजू गांधी की तरफ से था! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भूतपूर्व अध्यक्षा वर्षा मखाना, मोना वर्मा, वंदना दुग्गड़, वीणा जैन, प्रणिता जैन, प्रीति सोनी, सीता गांधी, मधु शर्मा, पूजा सुराणा, रेखा कारगवाल,सिद्धार्थ जैन, सुनीता डूंगरवाल, पूनम बोहरा, हार्दिक जैन, यश जैन, सुरेखा बोरा, निशि जैन, बबीता शर्मा, सारिका सांखला, युवान जैन, शनाया जैन,तनमय वर्मा, अर्जुन वर्मा, कौशल अन्य उपस्थित थे!! कोषाध्यक्ष दिव्या घोड़ेला ने सभी का आभार व्यक्त किया!!











