


जावरा—कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। आज भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा ताल और आलोट क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए ग्राम मंडावल में स्थित श्री कृष्ण टी स्टाल रेस्टोरेंट एंड किराना स्टोर का निरीक्षण कर बेसन,चावल,चायपत्ती के नमूने लिए गए,ग्राम आबूपुरा स्थित श्री सवारियां मावा भट्टी से मावा एवं दूध के नमूने लिए गए। 
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.

