
डीडवाना-कुचामन, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 25 सितम्बर 2025 को आयोजित किया जाएगा।
रोजगार उत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने तैयारियों की समीक्षा कर रोजगार उत्सव के लिए नोडल विभाग पशुपालन विभाग को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम डीडवाना स्थित मालियान सूर्य मन्दिर में आयोजित होगा। इस अवसर पर राजकीय सेवा में चयनित अभ्यर्थियों को समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके लिए नोडल विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।