
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़/
उदयपुर ब्यूरो चीफ चीफ/लिम्बाराम उटेर /
कोटड़ा ब्लॉक के देवला क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेरपुर में राणा पूंजा भील की जन्म जयंती मनाने के लिए गांव पांडी बोर में तृतीय बैठक हुई की गई, जिसमें सर्व समाज ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया कि अगले महीने 5 अक्टूबर को राणा पूंजा भील जन्म स्थान मेरपुर में जन्म जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाएंगे। जमीन आबंटन के लिए उपखंड अधिकारी ब्लॉक कोटड़ा और उपतहसील कार्यालय देवला में पूर्व में ज्ञापन सौंपा था, इस बारे में एक बार और मिलकर बात करने का निर्णय लिया। बैठक में कार्यक्रम को आयोजन संबंधी चर्चा की। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने की बैठक में श्रीराम गरासिया यूथ अध्यक्ष आदिवासी मंच ब्लॉक कोटड़ा, अध्यापक उदाराम डोडियार, भील जनजागृति मंच के युवा अध्यक्ष देवीलाल खैर, आयोजन के कर्ता-धर्ता लाडूराम वडेरा, समाजसेवी अलकेश, नरसाराम तेजावास, हरीश कुमार आदि समाजसेवी मौजूद रहे।