
मैहर नगरपालिका वार्ड क्रमांक 02 के उपचुनाव परिणाम स्वरूप दीप कुमार बुनकर 111 मतों से विजयी हुए
ऑब्जर्वर की उपस्थित में जिला निर्वाचन अधिकारी/ कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़ ने विजयी प्रत्यासी दीप कुमार बुनकर को प्रमाण पत्र दिया गया।
इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी/अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल उपस्थित रहे।
दीप कुमार बुनकर (भा. जा.पा) 820
दमड़ी साकेत (कांग्रेस) 709
रवि कुमार रवि (बहुजन) 60










