
खबर सोनभद्र से
आज दिनांक 20/01/2026 को युवा मंच का मासिक बैठक सम्पन्न हुआ
आज बता दें कि अपना दल एस जिला कार्यालय छपका रॉबर्ट्सगंज में जिलाध्यक्ष (युवा मंच) श्री अंशु तिवारी जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा मंच जिला प्रभारी व जिला मीडिया सचिव श्री विकास पटेल जी उपस्थित रहे मासिक बैठक का सफल संचालन श्री रवि रंजन जी (जिला महासचिव युवा मंच) ने किया
मासिक बैठक की शुरुआत पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रहे यश कायि डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के चित्र पर जिला प्रभारी युवा मंच व जिला अध्यक्ष जी के साथ सभी पदाधिकारी ने पुष्प अर्पित कर किया मासिक बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया
मासिक बैठक में युवा मंच जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई
युवा मंच के अधिक से अधिक पदाधिकारी को जोड़कर पूरे जनपद में मजबूत बनाने पर विचार
पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक युवाओं के भागीदारी पर विचार
सभी नवीन दायित्व प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों को जिला प्रभारी युवा मंच व जिला अध्यक्ष युवा मंच द्वारा माला पहनकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जी ने कहा कि युवा देश का भविष्य होता है देश की राजनीति देश का विकास युवा के कंघों पर निर्भर करता है युवा मंच जिला कार्यकारिणी में नवीन पदों की दायित्व संभालने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं दिया साथ ही संगठन को बूथ लेवल तक पहुंचाने हेतु युवाओं से आह्वान किया आखिरी में उन्होंने कहा कि संघर्षों के साए में इतिहास पलता है जिस ओर जवानी चलती है उसे और जमाना चलता है आगे संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पंचायती चुनाव में प्रत्येक युवा मंच का पदाधिकारी बढ़ चढ़ कर के हिस्सा ले साथी संगठन मजबूती पर भी काम करे
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए युवा मंच जिलाध्यक्ष जी ने सभी पदाधिकारी को उनके नवीन दायित्व की बधाई दिया और उन्हें पूरे निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक सामाजिक न्याय और व्यवस्था परिवर्तन की विचारधारा पर चलते हेतु प्रेरित किया
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गण सौरभ पांडेय जी आयुष्कांत मिश्रा जी जिला महासचिव गण रवि रंजन जी नवीन शुक्ला जी शुभम चौबे जी जिला सचिव गण कुलदीप चौहान जी राजेश जी सौरभ मिश्रा जी प्रशांत सिंह जी ऋषभ सिंह उर्फ अभिजीत जी आशीष चौबे जी राजेश कुमार जी मुकेश प्रजापति जिला कार्यकारिणी सदस्य गण नीरज शुक्ला जी अनमोल तिवारी जी चंद्र प्रकाश मौर्य जी रोहित पटेल जी व जनपद के अन्य युवा मंच पदाधिकारी उपस्थित रहे
सोनभद्र से राजेश कुमार की रिपोर्ट








